ओडिशा (Odisha ) के पुरी जिले में शनिवार को बदमाशों ने एक 15 साल की लड़की को आग लगा दी. पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स (AIIMS ) भुवनेश्वर (Bhubaneswar) ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा (Deputy Chief Minister Parvati Parida) ने एक पोस्ट कर घटना की पुष्टि, जानकारी के मुताबिक तीन बदमाश अचानक रास्ते में आए और लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लड़की बुरी तरह जल चुकी थी और तुरंत उसे गंभीर हालत में भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित लड़की लगभग 70% जल चुकी है।
#odisha #puri #minorgirl #odishagirlattack #odishacrimenews #deputychiefministerparvatiparida
~HT.178~PR.338~ED.108~GR.125~